द्विपक्षीय समझौता - 20 अगस्त 1999
20 अगस्त, 1999 को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मॉरीशस सरकार व भारत
सरकार ने पोर्ट लुइस, मॉरीशस में सचिवालय के उद्देश्यों, संचालन और
वित्तपोषण से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। तत्कालीन शिक्षा व
वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री, माननीय रामासामी चेदम्ब्रम पिल्ले और
तत्कालीन भारतीय उच्चायुक्त, महामहिम श्री एम.एल. त्रिपाठी ने
अपनी-अपनी सरकारों का प्रतिनिधित्व किया।
विश्व हिंदी सचिवालय मुख्यालय निर्माण के लिए मॉरीशस सरकार ने फ़ेनिक्स
में ज़मीन प्रदान की तथा भारत सरकार ने भवन के प्रारूप तथा निर्माण के
खर्च की ज़िम्मेदारी ली।
द्विपक्षीय समझौते का दस्तावेज
|