विश्व हिंदी सचिवालय
विज़न एंड मिशन स्टेटमेंट
विज़न
हिंदी का अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रचार तथा हिंदी को संयुक्त
राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए एक वैश्विक मंच तैयार करना।
मिशन
1. नवीन दृष्टिकोणों के माध्यम से हिंदी के क्षेत्र, स्तर और गुणवत्ता के
विस्तार के लिए सरकार तथा संस्थानों को सहयोग प्रदान करना ।
2. ऐसी नीतियों तथा व्यवस्था का प्रसार करना जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
हिंदी शिक्षण को सुविधाजनक बनाया जा सके ।
3. प्रतिष्ठित विद्वानों तथा हिंदी शिक्षण और अधिगम में संलग्न उच्च
ख्यातिलब्ध अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ संपर्क रखना ।
4. प्रकाशनों तथा आई.सी.टी. नेटवर्क द्वारा विश्व भर में हिंदी के
प्रचार-प्रसार से संबद्ध जानकारियों का प्रसार करना ।
स्ट्रेटेजिक लक्ष्य
• हिंदी साक्षरता, हिंदी पठन-पाठन और आजीवन शिक्षण को प्रोत्साहित तथा
सहायता प्रदान करने हेतु परियोजनाएँ तथा कार्यक्रमों को विकासशील बनाने के
लिए, वैश्विक स्तर पर देशों तथा पुस्तकालयों को सहयोग प्रदान करना ।
• अनुसंधान का निरीक्षण तथा प्रचार करना, तदोपरांत अनुसंधान के परिणामों को
वैश्विक स्तर पर हिंदी के क्षेत्र में प्रसारित करना ।
• दैनिक जीवन में संचार माध्यम के रूप में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित
करना ।
• विश्व भर में प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च स्तर पर हिंदी पठन-पाठन का
प्रसार करना ।
• हिंदी भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार केंद्रित और
समर्पित गतिविधियों का आयोजन करना ।
• हिंदी लेखकों, प्रकाशनों, संस्थानों तथा अन्य सहयोगियों का एक डेटाबैंक
स्थापित करना और उसे अद्यतन रखना ।
• विश्व भर में हिंदी बोलने वाले समुदायों के बीच एक नेटवर्क स्थापित करना
।
• हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा भाषा में गहन अनुसंधान करने के लिए समीचीन
पुस्तकों, पत्रिकाओं और मल्टीमीडिया सुविधाओं से युक्त एक संसाधन केंद्र की
स्थापना ।
• विश्व भर में चयनित विश्वविद्यालयों में हिंदी चेअर की स्थापना करना ।
• विशेषज्ञता के हब के रूप में कार्य करना जिससे हिंदी विशेषज्ञों का
संचालन सुविधाजनक बने ।
|
|